महराजगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत: हनुमानगढ़ी पेट्रोल पंप के सामने फोर व्हीलर ने बाइक को मारी टक्कर – Nichlaul News

10
Advertisement

महराजगंज नगर क्षेत्र के हनुमानगढ़ी स्थित पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार शाम करीब 8 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक बृजेश कुमार (22) की मौत हो गई। बृजेश महराजगंज नगर के मऊपाकड़ मोहल्ले का निवासी था। जानकारी के अनुसार, बृजेश कुमार अपनी बाइक से गोरखपुर की ओर से आ रहा था। हनुमानगढ़ी पेट्रोल पंप के सामने महराजगंज की तरफ से आ रही एक फोर व्हीलर वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बृजेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बृजेश को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। शुरुआती जांच में फोर व्हीलर की तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान्य किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां भी पढ़े:  सोनौली सीमा पर पुलिस-SSB की सघन चेकिंग: अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्धों व वाहनों की जांच, 17500 के चालान - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement