जैसौरा गौशाला में सचिव-प्रधान ने खिलाया गुड़-केला: प्रशासनिक पहल से बदली तस्वीर, बनी क्षेत्र की आदर्श गौशाला – Kanchhar(Payagpur) News

1
Advertisement

विशेश्वरगंज कंछर में विकास खंड अंतर्गत जैसौरा ग्राम पंचायत स्थित गौसेवा केंद्र में गौवंशों की देखभाल का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मी नरायन और ग्राम प्रधान त्रिपुरा तिवारी ने गौशाला पहुंचकर गौवंशों को गुड़ व केला खिलाया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ-सफाई, पर्याप्त चारे और दवाओं की बेहतर व्यवस्था पाई गई। यह खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे के दिशा-निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर से किए जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम है, जिससे गौशाला की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ग्राम सचिव लक्ष्मी नरायन और ग्राम प्रधान त्रिपुरा तिवारी की सक्रिय सहभागिता तथा गौसेवा के प्रति विशेष रुचि के कारण जैसौरा की गौशाला अब क्षेत्र के एक आदर्श गौसेवा केंद्र के रूप में पहचान बना रही है। यहां गौवंशों की समुचित देखभाल के साथ उनके स्वास्थ्य और संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की इस सकारात्मक पहल से न केवल गौवंशों की स्थिति में सुधार हुआ है, बल्कि ग्रामीणों में गौसेवा के प्रति जागरूकता और सहभागिता भी बढ़ी है। जैसौरा गौशाला अब यह संदेश दे रही है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और जिम्मेदारी से गौसेवा भी विकास की एक सशक्त मिसाल बन सकती है।
यहां भी पढ़े:  एसएसबी भिनगा मुख्यालय में 'सुकृति शॉप' का शुभारंभ:संदीक्षा सदस्यों को मिलेंगी दैनिक उपयोग की वस्तुएं
Advertisement