बिहार के कृषकों को आधुनिक उद्यानिकी तकनीकों का प्रशिक्षण:बस्ती में 30 लोगों ने 7 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम में लिया भाग

2
Advertisement

बस्ती में बिहार के कृषकों और नर्सरी मालिकों के लिए बस्ती में आधुनिक उद्यानिकी तकनीकों पर सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, बस्ती के अंतर्गत संचालित इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स, बंजरिया में 11 से 17 जनवरी 2026 तक चलेगा। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी और भागलपुर जिलों से 30 प्रतिभागी शामिल हैं। 13 जनवरी 2026 को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बटन मशरूम की खेती, औद्यानिक फसलों में ड्रिप इरीगेशन और स्प्रिंकलर प्रणाली का उपयोग, आम की सघन बागवानी की वैज्ञानिक तकनीक तथा औद्यानिक उत्पादन में मौनपालन के महत्व एवं तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण विवेक कुमार वर्मा (प्रभारी, सीओई बंजरिया), इंजीनियर रमेश कुमार यादव (नेटाफिम इरीगेशन), पंकज मोहन श्रीवास्तव (उद्यान निरीक्षक) और डॉ. आर.एल. यादव (सेवानिवृत्त उपनिदेशक, उद्यान विभाग) द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत, संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बस्ती, अनीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों को कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। इस दौरान ग्राम महरीपुर निवासी लक्ष्मण मौर्या और ग्राम बेलाड़ी निवासी अरविंद सिंह के खेतों का दौरा किया गया। यहां शिमला मिर्च, भरवा मिर्च, स्टेकिंग विधि से टमाटर, क्रॉप कवर के साथ स्ट्रॉबेरी, फ्रेंचबीन और ओपन फील्ड में ऑफ सीजन तरबूज की उन्नत खेती का अवलोकन कराया गया। इन प्रक्षेत्रों में मल्चिंग के साथ ड्रिप इरीगेशन तकनीक का प्रयोग कर कृषकों द्वारा बेहतर उत्पादन और अच्छा लाभ अर्जित किया जा रहा है। भ्रमण पर आए बिहार के कृषक और नर्सरी मालिक इन उन्नत तकनीकों से प्रभावित हुए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी खेती अपनाने के लिए संबंधित कृषकों से तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की।

यहां भी पढ़े:  सहफसली खेती से किसानों को फायदा:बलरामपुर में कम लागत में अतिरिक्त आमदनी का मजबूत जरिया
Advertisement