सीएमओ ने साहेबनगर गांव का दौरा किया:चिकन पॉक्स से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया

7
Advertisement

बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने ग्राम साहेबनगर का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को चिकन पॉक्स (चेचक) से बचाव, इसके लक्षण, सावधानियां और आवश्यक एहतियाती उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीएमओ ने बताया कि चिकन पॉक्स एक संक्रामक रोग है। इसके प्रमुख लक्षणों में बुखार, शरीर पर खुजली वाले दाने, दानों में पानी भरना, दानों के फूटने पर पपड़ी बनना, थकान और बेचैनी शामिल हैं। उन्होंने जोर दिया कि समय पर पहचान और सावधानी से इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। सीएमओ के निर्देश पर गांव में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 9 चिकन पॉक्स के मरीज, 2 स्केबीज के मरीज और 80 सामान्य सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीजों की जांच की गई। सभी को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गांव में एंटी-लार्वा का छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण और फॉगिंग भी कराई गई। इसका उद्देश्य संक्रामक रोगों की रोकथाम करना था। जांच और निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट किया गया कि गांव में खसरे (मीजल्स) का कोई भी रोगी नहीं पाया गया है और वर्तमान में गांव की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकल्प मिश्रा और डॉ. बालमुकुंद मौर्या, शिवपूजन, एपीडिमोलॉजिस्ट डॉ. श्यामजी श्रीवास्तव, संबंधित क्षेत्र की एएनएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनी सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखें, संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क से बचें और बच्चों व मरीजों को अलग रखें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। सीएमओ ने दोहराया कि स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में ग्राम सचिवों ने दी आंदोलन की चेतावनी:ऑनलाइन उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यों का कर रहे विरोध
Advertisement