बहराइच में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: जहरीले पदार्थ का सेवन; देवनपुर लौकाही की घटना, पुलिस जांच में जुटी – Huzoorpur(Bahraich) News

4
Advertisement

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के देवनपुर लौकाही गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका है कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। मृतका की पहचान रमेश की पत्नी सुमन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सुमन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर ले जाया गया। वहां चिकित्सक डॉ. शरद भारती ने प्राथमिक जांच में जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई। इलाज की तैयारी के दौरान ही सुमन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पयागपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  नेवादा में डेढ़ दशक पुरानी सड़क जर्जर:सादुल्लाह नगर से कंपोजिट विद्यालय को जोड़ने वाला मार्ग धंसा
Advertisement