बस्ती में नगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो व्यक्तियों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई अश्लील गाने बजाने से रोकने पर हुई मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में की गई है। मरवटिया बाबू निवासी कोलाहल उमरा पुत्र अक्षयबर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद हनीफ पुत्र अज्ञात उनके घर के बगल में मोबाइल से बूफर कनेक्ट कर अश्लील गाने बजा रहे थे। जब कोलाहल उमरा ने उन्हें अश्लील गाने बजाने से मना किया, तो आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने कथित तौर पर कोलाहल के बेटे सुखराम को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मां-बहन की भद्दी गालियां दीं। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से कोलाहल और उनके बेटे सुखराम पर लाठी-डंडों, लात-घूंसों और लोहे की रॉड से हमला किया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने बीच-बचाव कर दोनों की जान बचाई। इस संबंध में नगर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।









































