महराजगंज : जंगल से भटककर जाल में फंसा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने सुरक्षित बचाया

10
Advertisement

महराजगंज जिले के सोहगीबरवां वन्यजीव अभ्यारण्य के पकड़ी रेंज क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जंगल से भटककर एक तेंदुए का शावक खेत के पास लगी जाली (बाड़) में फंस गया।

शावक को फंसा देख ग्रामीण भयभीत हो गए और मौके पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। वनकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और शावक का सुरक्षित रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम ने बाद में शावक को सुरक्षित वापस जंगल की ओर छोड़ दिया।

वन विभाग की इस तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

यहां भी पढ़े:  सड़क के बीच बिजली पोल से टकराई बाइक: सिद्धार्थनगर में इलाज के दौरान दम तोड़ा, विभाग पर लापरवाही का आरोप
Advertisement