महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर गांव में आज मंगलवार को एक दोना और पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री उदय इंटरप्राइजेज में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिससे फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार बताते चले की हादसे के समय नैतिक, उदय और शेषनाथ जायसवाल सहित कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे। अचानक आग की लपटें उठने से वहां अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि काबू पाना मुश्किल हो गया।
इसी दौरान शेषनाथ जायसवाल आग की चपेट में आ गए। उन्हें ग्रामीणों ने फैक्ट्री की बगल की दीवार तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मिलकर आग बुझाने में जुट गए। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कई घर और दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।