बस्ती के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मूडघाट में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित इस मेले में बच्चों ने विभिन्न स्टॉल लगाकर 10 हजार रुपये से अधिक का व्यवसाय किया। मेले का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक कोर्ट एरिया के शाखा प्रबंधक अविनाश शुक्ल और स्मार्ट व्हील्स मारुति के जीएम आरके वर्मा ने फीता काटकर किया। प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने अतिथियों का अंग वस्त्र और अपनी पुस्तक ‘शिक्षा के दीप स्तंभ’ भेंट कर स्वागत किया। बच्चों ने खानपान, क्राफ्ट, साज-सज्जा, पौधों और हस्तनिर्मित वस्तुओं की दुकानें सजाईं। अतिथियों ने इन स्टॉलों का भ्रमण किया और बच्चों द्वारा बनाई गई खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुएं खरीदीं। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी सभी का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने विद्यालय और बच्चों के अभिनव प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में विभिन्न व्यवसायों, लेन-देन और आत्मनिर्भरता के गुणों का विकास होता है। अतिथियों ने विद्यालय और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, जितेंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परशुराम, शिक्षिका आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, अश्विनी कौशिक, मनीष कन्नौजिया, रचना सिंह, विनय चौधरी, एकता सिंह और अलका वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।





































