इटवा में भारी मात्रा में विस्फोटक नष्ट:दिवाली छापेमारी में बरामद सामग्री को बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

3
Advertisement

इटवा थाना क्षेत्र में दिवाली के अवसर पर छापेमारी के दौरान बरामद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को शुक्रवार रात सुरक्षित नष्ट कर दिया गया। यह सामग्री उन गोदामों से मिली थी जहां अवैध रूप से विस्फोटक रखे गए थे। इटवा पुलिस ने गोंडा से आई विशेष बम निरोधक दस्ते (BDS – Bomb Disposal Squad) की टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विस्फोटक सामग्री को कारहिया पुल के पास, एक खाद गोदाम से लगभग 50 मीटर की दूरी पर नष्ट किया गया। इसके लिए जेसीबी की मदद से एक गहरा गड्ढा खोदा गया था। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी और जवान भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह और एसओ श्याम सुंदर तिवारी सहित पूरी पुलिस टीम इस ऑपरेशन के दौरान पूरी सतर्कता के साथ मौके पर मौजूद रही। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। एसएचओ श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन के बाद ही भारी मात्रा में पकड़ी गई इस विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया है।
यहां भी पढ़े:  केशवापुर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत:गहरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलटा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Advertisement