श्रावस्ती के इकौना स्थित जगतजीत इंटर कॉलेज में ‘वंदे मातरम’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों ने वंदे मातरम का गायन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेई ने की। उन्होंने इस दौरान कहा कि वंदे मातरम हमारे देश की शान, शौकत और मर्यादा को दर्शाता है। यह गीत हमारे राष्ट्र की पहचान है। वाजपेई ने बताया कि इस गीत की रचना राष्ट्रकवि बंकिम चंद्र चटर्जी ने की थी। कार्यक्रम में बच्चों को योग भी कराया गया, जिससे वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें और योग विधियों को जान सकें। इस अवसर पर वेद प्रकाश पांडे, राजेश कुमार द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार वर्मा, अवधेश कुमार चौधरी, विष्णु उपाध्याय और हनुमान प्रसाद सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।









