बहराइच में आदमखोर भेड़िए का एनकाउंटर: वन विभाग की टीम ने कमर में गोली मारी; 2 दिन पहले बच्ची को उठा ले गया था – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच में वन विभाग की टीम ने एनकाउंटर में आदमखोर भेड़िए को ढेर कर दिया। टीम ने शनिवार शाम को उसके कमर में गोली मारी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। दो दिन पहले भेड़िया 3 साल की बच्ची को उठा ले गया था। अभी तक मासूम का पता नहीं चला है। वन विभाग की टीम पिछले 2 दिन से इसकी तलाश कर रही थी। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 4 बजे लोधन पुरवा से एक किलोमीटर दूर भेड़िए की लोकेशन मिली। टीम ने पहले उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन जब वह भागने लगा तो उसे गोली मार दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला कैसरगंज तहसील के लोधन पुरवा गांव का है। अब पढ़िए पूरा मामला… लोधन पुरवा में गुरुवार सुबह 3 साल की मासूम जाह्नवी को उसकी मां के सामने भेड़िया उठा ले गया था। संतोष की बेटी जाह्नवी घर के अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी। मां सीमा पास में घर का काम कर रही थीं। उसकी ताई भी वहीं बैठी थीं। तभी घर से करीब 50 मीटर दूर गन्ने के खेत से एक भेड़िया निकला और जाह्नवी को अपने जबड़ों में दबाकर खेतों की ओर भाग गया। परिवार के सदस्यों ने भेड़िए का पीछा किया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। बच्ची के बाबा सजन लाल ने बताया था- सुबह करीब 9 बजे जाह्नवी गेंद उठाने के लिए थोड़ी आगे बढ़ी थी, तभी भेड़िया उसे उठा ले गया था। घटना के 48 घंटे बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा हे। वन विभाग और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। 13 दिन पहले भी मार गया था भेड़िया बहराइच में 13 दिन पहले वन विभाग की टीम ने बच्ची का उठाकर ले जाने वाले एक भेड़िए का एनकाउंटर किया था। वन विभाग के शूटर ने घटना के 11 घंटे में ही उसे मार गिराया था। सुबह मां के बगल में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया था। जैसे ही भेड़िए ने बच्ची को जबड़ों में दबोचा, वह चीख पड़ी। इसके बाद मां की नींद खुल गई। मां ने शोर मचाया। परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े, लेकिन भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मांस के कुछ टुकड़े मिले थे। कुछ जगह खून के धब्बे भी नजर आए थे। हालांकि, अभी तक बच्ची का शव नहीं मिला है। घटना बहराइच मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कैसरगंज के कंदौली गांव में हुई थी। घटना के बाद से पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर डटी थी। ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से हमलावर भेड़िए की सर्चिंग की गई थी। खबर से जुड़े ग्राफिक्स देखिए… ————————————– ये खबर भी पढ़ें शिवपाल बोले- फोटो खिंचवाने से राजनीति नहीं चलती:मेहनत ही जीत दिलाएगी; मंत्री संजय निषाद ने राजभर को दिखाया आईना बिहार चुनाव में NDA की रिकॉर्ड जीत के बाद यूपी में सियासी बयानबाजी बढ़ गई है। संभल पहुंचे सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि वोट काटकर आतंक पैदा करने की साजिश की जा रही है। बिहार में विपक्ष के 4 लाख वोट काट दिए गए। वहीं, इटावा में शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि केवल फोटो पोस्ट करने से काम नहीं चलेगा। जमीन पर उतरकर मेहनत करनी पड़ेगी। पूरी खबर पढ़ें
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात:इकौना में दुर्घटनाग्रस्त परिवार से मिले, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग
Advertisement