बहराइच में होटल के कमरे में युवक का शव मिला: एक दिन पहले महिला और बच्चे के साथ रुका था, दरवाजा अंदर से बंद नहीं था – Bahraich News

12
Advertisement

बहराइच के देहात कोतवाली इलाके में स्थित होटल राधा कृष्ण में शनिवार दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान 35 वर्षीय महीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महीप सिंह शुक्रवार रात एक महिला और एक छोटे बच्चे के साथ होटल में रुका था। वह बौंडी इलाके के बीसवा ग्राम का रहने वाला था। होटल कर्मचारी सुशील मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे महिला और बच्चा होटल से चले गए थे, जबकि महीप सिंह कमरे में ही थे। दोपहर लगभग 11 बजे चेक-आउट के समय जब महीप कमरे से बाहर नहीं निकले, तो होटल स्टाफ उन्हें देखने गया। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। अंदर पहुंचने पर महीप बेड पर मृत अवस्था में पाए गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। क्षेत्राधिकारी नगर पहुंप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के बरावा हरगुण में तालाब से घरों तक पानी:बरसात में जलीय जीव-जंतुओं के प्रवेश से ग्रामीण परेशान, प्रशासन से मदद की अपील
Advertisement