श्रावस्ती में एससी भूमि की अवैध रजिस्ट्री उजागर:उपनिबंधक, अधिवक्ताओं पर मिलीभगत का आरोप; पुलिस जांच शुरू

12
Advertisement

श्रावस्ती जिले की जमुनहा तहसील में अनुसूचित जाति (एससी) की भूमि की अवैध रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। रानी सीर, थाना हरदत्त नगर गिरंट निवासी उदय भान पुत्र केशव की जमीन का फर्जी अनुमति पत्र तैयार कर रजिस्ट्री करने का आरोप है। उदय भान अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित हैं। आरोप है कि उनकी भूमि को वैध प्रक्रिया के बिना रजिस्ट्री कर दिया गया। इस मामले में नाजिमा बेगम, अब्दुल समद उर्फ पुत्तन, अब्दुल करीम, अधिवक्ता बड़े लाल यादव, बिस्मिल्ला, अधिवक्ता जमाल अहमद खां और मुंशरीफ सहित कई व्यक्तियों पर मिलीभगत का आरोप है। आरोप है कि उपनिबंधक की कथित मिलीभगत से फर्जी अनुमति पत्र के आधार पर रजिस्ट्री की गई। इसके अतिरिक्त, रजिस्ट्री से संबंधित परिपत्रों और दस्तावेजों की भी उचित जांच नहीं की गई। मामला सामने आने के बाद उपनिबंधक ने संबंधित थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच एक अधिकारी को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  30,000 fine for burning stubble in Shravasti | श्रावस्ती में पराली जलाने पर 30 हजार का जुर्माना: प्रशासन ने पशु चारे और जैविक खाद बनाने में पराली इस्तेमाल करने की अपील की - Jamunaha News
Advertisement