डीएम डॉ. विपिन कुमार जैन ने रक्तदान किया:निफा और अग्रवाल सभा ने लगाया शिविर, 31 यूनिट रक्त संग्रह

4
Advertisement

बलरामपुर में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा), जो 6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्राप्त कर चुकी है, और अग्रवाल सभा बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 36 पंजीकरण के मुकाबले 31 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आम जनता से नियमित रक्तदान करने की अपील भी की, ताकि जरूरतमंदों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। शिविर के मुख्य आयोजक और जनपद के ‘ब्लडमैन’ आलोक अग्रवाल ने अपना 37वां रक्तदान किया। अन्य प्रमुख रक्तदाताओं में वैभव त्रिपाठी (43वां), डॉ. तुलसीश दुबे (23वां), आशीष अग्रवाल (19वां) और अनुज अग्रवाल (20वां) शामिल रहे। नारी शक्ति से गौरी अग्रवाल, सुनीति सिंह, सरोज मिश्रा, वंदना अग्रवाल और तृप्ति अग्रवाल ने भी रक्तदान किया। इनके अतिरिक्त अक्षय शुक्ला, सुबोध मिश्रा, विनोद चौहान, राहुल अग्रवाल सहित कई अन्य लोगों ने भी रक्त दान किया। सभी रक्तदाताओं को निफा की ओर से विशेष प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यहां भी पढ़े:  परतावल चौराहे पर दो सड़क हादसे: 40 मिनट में चार कारें क्षतिग्रस्त, चालक घायल - Partawal(Maharajganj) News
Advertisement