बस्ती के विक्रमजोत विकास क्षेत्र में बन रहे रिंग रोड में कथित विभागीय अनियमितताओं के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन शिकायतों के मद्देनजर, रविवार को बस्ती सांसद राम प्रसाद चौधरी ने रैदासपुर गांव के पास पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान, लोहिया वाहिनी हरैया के विधानसभा अध्यक्ष मनीष यादव ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर सांसद को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर जमौलिया गांव के पास से अयोध्या के लिए प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण करने वाली कंपनी पर अनियमितता का आरोप है। कंपनी ने नदी के आसपास से बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई की है, जिसके कारण नदी की धारा बंधे से सटकर बह रही है। इससे नदी के उस पार खेती करने वाले किसानों को भारी समस्या हो रही है। सांसद से प्रमुख रूप से तीन बिंदुओं पर मांग की गई है। पहली मांग है कि बंधे के पास एक अंडर पास बनाया जाए, ताकि पड़ोसी गांवों के लोग इस हाईवे का उपयोग कर सकें और आवागमन के लिए सर्विस लेन भी बनाई जाए। दूसरी मांग यह है कि नदी के उस पार स्थित दर्जनों गांवों के आवागमन के लिए पीपे का पुल बनाया जाए। साथ ही, नदी की तेज धारा को देखते हुए लोगों के आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, राम बहादुर निषाद, अनुज कुमार यादव, सुधीर सिंह, आदर्श सिंह, जग नरायन, आदर्श प्रताप सिंह, राम ललन यादव, अंतिमा निषाद, लाली निषाद, अभिषेक यादव, आनंद यादव, ललल्न निषाद, बब्बू निषाद, किन्हू निषाद, झिनकान निषाद, श्री निषाद, अशोक निषाद, हंजीत वर्मा, संजय वर्मा, अभय वर्मा, रवी, मनीष दूबे, अभिमन्यु सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।









































