धर्म ध्वजा परिषद ने कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए:बलरामपुर में जनसंपर्क अभियान तेज, संगठन विस्तार पर जोर

4
Advertisement

बलरामपुर में धर्म ध्वजा परिषद ने धर्म, संस्कृति और राष्ट्रहित के मुद्दों को लेकर अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में परिषद के प्रदेश प्रभारी रंजीत आजाद के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर विश्वकर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश चतुर्वेदी ने ग्राम सभा मुबारकपुर और गुलजारपुर में घर-घर जाकर संपर्क किया। अभियान के दौरान, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के नियुक्ति प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और सक्रियता से कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई। प्रदेश प्रभारी रंजीत आज़ाद ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित करने की सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आस-पास की ग्राम सभाओं को संगठन से जोड़ें और धर्म तथा संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करें। इसी कड़ी में, गंडास बुजुर्ग और इटई रामपुर में भी धर्म ध्वजा परिषद द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस आयोजन में जिले भर में चल रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि परिषद के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में जाकर आपसी संपर्क बढ़ाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में मुबारकपुर से संदीप कुमार यादव, दीपक वर्मा, मंजनू सिंह, विनोद कुमार वर्मा, राम भवन वर्मा, दयाराम वर्मा, मनीराम बर्मा, सुरेश कुमार बर्मा, राजेश कुमार यादव, लालबाबू यादव और शिवकुमार पाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर, सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा समाज के हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
यहां भी पढ़े:  दुर्गावती कॉलेज की कराटे टीम बनारस रवाना: थर्ड उसकाई कप नेशनल चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा - Chhapaiya(Maharajganj sadar) News
Advertisement