बस्ती साऊघाट के दुद्राछ गांव में नाली की सफाई:ग्रामीणों को गंदगी और कीड़े-मकोड़ों से मिली राहत

5
Advertisement

बस्ती साऊघाट की ग्राम पंचायत दुद्राछ में सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत गांव की नालियों की सफाई की गई, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। नालियों की सफाई होने से अब गांव में कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप कम होगा। पहले नालियों में गंदगी जमा होने से मच्छर और अन्य कीट पनपते थे। सफाई के बाद नालियों का सारा पानी अब उचित गड्ढों में जा रहा है। इससे गांव का वातावरण स्वच्छ और साफ-सुथरा बना रहेगा, जिससे बीमारियों का खतरा भी कम होगा।

यहां भी पढ़े:  बस्ती के खिलाड़ियों ने स्टेट चैंपियनशिप में जीते 5 मेडल:चंदौली में 14वीं विक्रम सिंह मेमोरियल स्टेट चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
Advertisement