बारवां सोनियाँ मे सफाईकर्मी कई महीनों से गायब जिम्मेदार बेखबर: ग्रामीण खुद कर रहे नालियों की सफाई, गंदगी से बढ़ी बीमारियां – Bhagatar(Nichlaul) News

4
Advertisement

महराजगंज के मिठौरा विकास खंड स्थित ग्राम सभा बारवां सोनियाँ में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के दावों के विपरीत स्थिति सामने आई है। यहाँ तैनात सफाईकर्मी महीनों से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित है, जिसके कारण पूरा गाँव गंदगी से भर गया है। गाँव की गलियों में बनी नालियाँ पूरी तरह से जाम हो गई हैं। महीनों से सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे दुर्गंध उठ रही है। इस स्थिति के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों में जमा पानी और गंदगी मच्छरों के पनपने का कारण बन रही है, जिससे गाँव में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका आरोप है कि सफाईकर्मी की नियुक्ति होने के बावजूद वह कभी गाँव नहीं आता। मजबूरन, गाँव के लोग खुद ही फावड़ा उठाकर नालियों से कीचड़ और कूड़ा साफ कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब कर्मचारी अनुपस्थित है, तो उसे किस आधार पर हर महीने वेतन का भुगतान किया जा रहा है। सरकारी नियमों के अनुसार, सफाई कर्मचारी की उपस्थिति की निगरानी ग्राम प्रधान और सचिव की जिम्मेदारी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई न होना मिलीभगत की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया और लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे ग्रामीण |
यहां भी पढ़े:  रसियावल खुर्द गांव मुख्य मार्ग से वंचित:मार्ग गांव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण, अंतिम संस्कार के लिए भी इसी रास्ते का उपयोग किया जाता
Advertisement