विधायक सैयदा खातून ने पीडीए प्रहरी वाहन रवाना किया:मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए घर-घर जाकर करेंगे जागरूक

5
Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए ‘पीडीए प्रहरी’ अभियान शुरू किया है। रविवार को विधायक सैयदा खातून ने सपा कार्यालय से इस अभियान के तहत विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों के लिए पीडीए प्रहरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना है। पार्टी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तरह बड़ी संख्या में पीडीए समाज के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिशें हो रही हैं। विधायक सैयदा खातून ने कहा कि ऐसे में सपा नेताओं ने ‘प्रहरी’ बनकर मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने जोर दिया कि जनाधिकार, सम्मान और न्याय के लिए पार्टी मजबूती से कदम बढ़ा रही है। अभियान के तहत ई-रिक्शा के माध्यम से मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को जल्दी जागरूक किया जाएगा। इसका मकसद एसआईआर फॉर्म भरवाकर उनके वोट सुरक्षित करवाना है। विधायक ने सभी लोगों से शीघ्र एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया।
यहां भी पढ़े:  विशेश्वरगंज में घना कोहरा छाया: सोमवार सुबह जनजीवन प्रभावित, ठंड में बढ़ोतरी - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement