बहराइच जिले के बौंडी इलाके में एक गांव में मामूली विवाद के बाद एक विवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी और विवाहिता को बचाया। घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना हरदी थाना क्षेत्र के रामसागर की बेटी लक्ष्मी के साथ हुई, जिसकी शादी बौंडी इलाके के शारदा सिंह पुरवा निवासी अमरचंद से हुई है। अमरचंद इस समय बाहर रहकर मजदूरी करता है, और उसकी पत्नी घर में अकेली थी। विवाद लक्ष्मी के पति के बड़े भाई बीरबल और उसकी पत्नी के साथ हुआ। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने लक्ष्मी के हाथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने शोर सुनकर बौंडी पुलिस और पीड़िता के मायके वालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पीड़िता के पिता रामसागर ने बौंडी थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहराइच में घरेलू विवाद में विवाहिता की पिटाई: जिला अस्पताल में इलाज जारी, पिता ने दी तहरीर – Bahraich News
बहराइच जिले के बौंडी इलाके में एक गांव में मामूली विवाद के बाद एक विवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी और विवाहिता को बचाया। घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना हरदी थाना क्षेत्र के रामसागर की बेटी लक्ष्मी के साथ हुई, जिसकी शादी बौंडी इलाके के शारदा सिंह पुरवा निवासी अमरचंद से हुई है। अमरचंद इस समय बाहर रहकर मजदूरी करता है, और उसकी पत्नी घर में अकेली थी। विवाद लक्ष्मी के पति के बड़े भाई बीरबल और उसकी पत्नी के साथ हुआ। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने लक्ष्मी के हाथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने शोर सुनकर बौंडी पुलिस और पीड़िता के मायके वालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पीड़िता के पिता रामसागर ने बौंडी थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









































