नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाया गया:आरोपी दीपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

8
Advertisement

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित मां ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को भगा ले जाने के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी की मां ने लालगंज थाना क्षेत्र के सुरशा गांव निवासी दीपू पुत्र गिरीश के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मां का कहना है कि यदि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसके जिम्मेदार दीपू और उसके परिवार वाले होंगे। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 और 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  विश्व मृदा दिवस पर बस्ती में कार्यक्रम:किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य, उन्नत तकनीकों की जानकारी मिली
Advertisement