प्रधान जी के दावे-वादे:जमुनाहा ब्लॉक की राजापुर पुरैना पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता जमुनहा जिले के जमुनाहा ब्लॉक की राजापुर पुरैना पंचायत के प्रधान प्रधानप्रतिनिधि मोहम्मद उबैद खान एडवोकेट से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं मोहम्मद उबैद खान एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि राजापुर पुरैना। हमारा कार्यकाल साढ़े चार साल का पूरा हो चुका है। हमने अपने कार्यकाल में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग कार्य, सीसी पुलिया का निर्माण कराया है। ओडीएफ प्लस के तहत हमने आरआरसी सेंटर, सामुदायिक शौचालय, सोख्ता गड्ढा बनवाया है। उसके साथ-साथ हमने वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन पर भी बहुत खास ध्यान दिया है। और आने वाले 2026 पंचायत चुनाव में, यदि जनता पुनः मुझे मौका देती है, तो हम जो काम अधूरा रह गया है, उसको और पूरा करने का प्रयास करेंगे।

यहां भी पढ़े:  पालिका अध्यक्ष के सोशल अकाउंट से अभद्र टिप्पणी: पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, एक सहयोगी गिरफ्तार - Nanpara Dehati(Nanpara) News

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement