श्रावस्ती के गिलौला-लक्ष्मणनगर मार्ग पर स्थित पंचदेवरी मोड़ पर रविवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात चौपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कमलाभारी के मजरा खड़ेला निवासी 50 वर्षीय वासुदेव पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है। बताया गया कि वासुदेव रविवार देर शाम अपने दामाद की बाइक लेकर रिश्तेदारी में जाने के लिए ग्राम चेतियामुरार के मजरा कहारी जा रहे थे। पंचदेवरी मोड़ पर पहुंचते ही लक्ष्मणनगर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पंचदेवरी के ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गिलौला आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कराई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।









































