श्रावस्ती के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के चौरी कोटिया गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव के मुख्य मार्ग पर लगातार गंदा पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गांव निवासी मोहम्मद रईस, अब्दुल सलीम, नूर आलम और अय्यूब खान ने बताया कि गंदे पानी से दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बच्चे इसी मार्ग से होकर स्कूल जाते हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब बच्चों और बुजुर्गों को फिसलन भरे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराई जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि गांववासियों को राहत मिल सके।









































