नानपारा SDM ने बीएलओ-सुपरवाइजरों संग की बैठक: ASD मतदाता, लॉजिकल एरर और बीएलओ-बीएलए मिनट्स पर दिए निर्देश – Bahraich News

9
Advertisement

नानपारा की उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत) मतदाताओं की सूची के सत्यापन, लॉजिकल एरर और बीएलओ-बीएलए मिनट्स से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), राजस्व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे सभी एएसडी मतदाताओं के फॉर्म का घर-घर जाकर पुनः सत्यापन करें। सत्यापन के दौरान मृतक, डबल, स्थानांतरित या अनुपस्थित होने का उचित कारण लिखा जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी एएसडी फॉर्म पर मतदाता या उनके परिवार के सदस्य के हस्ताक्षर हों। ‘ईएफ रिफ्यूज टू साइन’ किए गए फॉर्म की जांच कर बीएलए के साथ मतदाता के घर का दौरा करें और यदि जानकारी सही है तो बीएलए से भी हस्ताक्षर कराएं। मोनालिसा जौहरी ने निर्देश दिए कि यदि कोई मतदाता गलती से एएसडी सूची में दर्ज हो गया है, तो उसकी जांच कर नियमों के तहत रोल बैक करके सही किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलती से नहीं कटना चाहिए। ‘नो मैपिंग’ से संबंधित मतदाताओं से पुनः संपर्क कर 2003 की जानकारी मिलने पर मैपिंग करने के निर्देश दिए गए। जहां ‘नो मैपिंग’ की संख्या कम नहीं हो सकती, वहां बीएलओ और बीएलए को एक बार फिर भ्रमण करने को कहा गया। यदि मतदाता नहीं मिलते हैं, तो सुपरवाइजर को एक स्पष्ट लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए कि उनके बीएलओ क्षेत्र में मैपिंग के लिए अब कोई डेटा शेष नहीं है।
यहां भी पढ़े:  पति के मौत का सदमा न झेल सकीं पत्नी:बलरामपुर में एक घंटे के अंतराल पर तोड़ा दम, बुजुर्ग दंपती की एक साथ उठी अर्थी
Advertisement