बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा क्षेत्र में विधायक दूधराम ने आज बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में निर्मित पार्क का उद्घाटन किया। यह पार्क विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत देवडीहा में बनाया गया है। उद्घाटन समारोह की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। इस अवसर पर विधायक दूधराम ने आम जनमानस की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पार्क का उद्घाटन करते हुए विधायक दूधराम ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के प्रतीक भी हैं। उन्होंने बताया कि देवडीहा ग्राम पंचायत का यह अंबेडकर पार्क ग्रामीणों को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल प्रदान करेगा। विधायक ने आगे कहा कि इस पार्क में सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रेरणादायी गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। यह गांव के विकास और सौहार्द को नई दिशा देगा, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि राम प्रीत यादव (देवडीहा) और प्रधान निरंजन पहलवान यादव द्वारा किया गया था। संचालन प्रधान राम लगन कनौजिया ने किया। इस अवसर पर रामकृपाल यादव, रामजी यादव, अमर सिंह यादव, बलराम कनौजिया, धर्मपाल कनौजिया, राधेश्याम गौतम, सनोज गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई।









































