श्रावस्ती। बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम सुविखा निवासी संतोष नाथ मिश्रा (42) गिलौला स्थित मोहम्मदपुर बीआरसी में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे। उनकी मां शांति देवी (65) कैंसर से पीड़ित थीं। सोमवार सुबह करीब तीन बजे संतोष अपनी मां और पत्नी संतोष कुमारी (38) को कार से इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। जब उनकी कार बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण संतोष नाथ मिश्रा और उनकी मां शांति देवी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पत्नी संतोष कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन बाराबंकी के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक संतोष मिश्रा अपने पिता के इकलौते बेटे थे, जिनके पिता का निधन कई वर्ष पहले हो चुका था। संतोष के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा संकेत मिश्र दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है और बैंकिंग की तैयारी कर रहा है, जबकि बेटी अंशी मिश्र पढ़ाई के साथ-साथ कृष्ण लली सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी करती है।









































