फरेंदा में लाइब्रेरी का शुभारंभ: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा लाभ – Bhaiya pharenda(Pharenda) News

8
Advertisement

फरेंदा क्षेत्र के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल के तहत सोमवार को ब्राइट माइंड लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित यह लाइब्रेरी जनता स्कूल, फरेंदा के समीप स्थापित की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को शांत, सुरक्षित और अनुशासित अध्ययन वातावरण प्रदान करना है। लाइब्रेरी का उद्घाटन मोती राम द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज परिसर में कॉलेज के प्रबंधक चंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया। यह पहल क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में विद्यार्थियों के लिए एकाग्रता और अनुशासन के साथ अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि ब्राइट माइंड लाइब्रेरी जैसे संसाधन छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र के युवाओं के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर आकाश द्विवेदी, अरविन्द पांडेय, लाल सिंह, संतलाल तिवारी, शैलेन्द पाठक, बाल गोविन्द चौरसिया, रवि शंकर दुबे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  नानपारा सीओ ने नवाबगंज थाने का निरीक्षण किया: थाना समाधान दिवस पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया - Mirjapur Tilak(Nanpara) News
Advertisement