बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के रामगढ़ खास गांव में शौचालय की पाइप डालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रामगढ़ खास निवासी एहसान पुत्र सहबान अपने घर पर शौचालय की पाइप डाल रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कुर्बान पुत्र सहबान मौके पर पहुंचे और उन्हें पाइप डालने से रोकने लगे। कुर्बान ने एहसान को अपशब्द कहे और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। कुर्बान ने एहसान को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर एहसान का बेटा मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। कुर्बान ने उसे भी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।घायल एहसान की हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।एहसान की तहरीर पर छावनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुर्बान पुत्र सहबान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 117(2), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।









































