सिद्धार्थनगर में सांसद से लोगों ने की भेंट:बिस्कोहर-सिंगारजोत मार्ग जर्जर, आवागमन में परेशानी की जानकारी दी

7
Advertisement

बिस्कोहर से सिंगारजोत तक लगभग 11 किलोमीटर लंबा मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिक सुधीर कुमार त्रिपाठी राजेश अवस्थी (कालिया बाबा)ने सांसद जगदंबिका पाल से शिकायत की है। सड़क की खराब हालत के कारण आम जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को बिस्कोहर पहुँचने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने सांसद जगदंबिका पाल से मुलाकात कर उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सड़क की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने समस्या को गंभीरता से लिया और जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बिस्कोहर-सिंगारजोत मार्ग का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। सांसद ने बताया कि इस निर्माण से क्षेत्रवासियों, विशेषकर विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने सांसद के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए जल्द सड़क निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताई है।
यहां भी पढ़े:  परसोहिया में युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट शुरू:मुख्य अतिथि श्याम जायसवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Advertisement