श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत एकड़गवा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। मृतक की पहचान डेढ़ वर्षीय किशन यादव, पुत्र सहजराम यादव, निवासी एकड़गवा गांव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भौंसावा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक इबरार धान कूटने की मशीन लगे ट्रैक्टर को बैक कर रहा था। इसी दौरान लापरवाही के चलते मासूम बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही गिलौला थाना अध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ इकौना भारत पासवान ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है।









































