बहराइच जिले की कुरसाहा ग्राम सभा में विनय कुमार पाठक ने आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस बार कुरसाहा ग्राम सभा में प्रधान की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रहती है, तभी वह चुनाव लड़ेंगे। पाठक ने अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और जनता के बीच एक सेतु का कार्य करना होगा। उनका लक्ष्य है कि विकलांग पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन जैसी सभी सरकारी सुविधाएँ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचें। विकास के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए, पाठक ने कब्रिस्तान और श्मशान घाट की समुचित व्यवस्था का वादा किया। उन्होंने कुरसाहा-मदनगरा संपर्क मार्ग और इमिरती संपर्क मार्ग सहित सड़कों का जाल बिछाने और सभी नालियों व इंटरलॉकिंग की मरम्मत करवाने की बात कही। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम सचिवालय को कंप्यूटरीकृत करवाने का भी लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि इससे जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे सभी कार्य ग्राम सभा में ही संपन्न हो सकेंगे, जिससे लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आवारा पशुओं की व्यवस्था करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
कुरसाहा में विनय पाठक ने प्रधान पद पर दावेदारी की: विशेश्वरगंज में सामान्य सीट होने पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान – Visheshwarganj(Bahraich) News
बहराइच जिले की कुरसाहा ग्राम सभा में विनय कुमार पाठक ने आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस बार कुरसाहा ग्राम सभा में प्रधान की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रहती है, तभी वह चुनाव लड़ेंगे। पाठक ने अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और जनता के बीच एक सेतु का कार्य करना होगा। उनका लक्ष्य है कि विकलांग पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन जैसी सभी सरकारी सुविधाएँ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचें। विकास के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए, पाठक ने कब्रिस्तान और श्मशान घाट की समुचित व्यवस्था का वादा किया। उन्होंने कुरसाहा-मदनगरा संपर्क मार्ग और इमिरती संपर्क मार्ग सहित सड़कों का जाल बिछाने और सभी नालियों व इंटरलॉकिंग की मरम्मत करवाने की बात कही। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम सचिवालय को कंप्यूटरीकृत करवाने का भी लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि इससे जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे सभी कार्य ग्राम सभा में ही संपन्न हो सकेंगे, जिससे लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आवारा पशुओं की व्यवस्था करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।









































