जिले में सोमवार रात एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बनकटी कस्बे में हुई, जहां मुंडेरवा चीनी मिल से लौट रहे एक अनियंत्रित गन्ना ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कड़सरी गांव निवासी अमन चौधरी के रूप में हुई है। वह अपने साथी बृजेश के साथ बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायल बृजेश को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुंडेरवा चीनी मिल से जुड़े गन्ना ट्राले अक्सर ओवरलोड और ओवरहाइट होकर सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।









































