महाराजगंज में युवक और मित्र को रास्ते में रोककर पीटा: पुलिस ने चार नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज किया – Brijmanganj(Maharajganj) News

3
Advertisement

फरेंदा से कोल्हुई जा रहे बाइक सवार युवक और उसके मित्र के साथ सोनाबंदी के पास मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गणेशपुर, फरेंदा थाना क्षेत्र निवासी गोरख सहानी ने बताया कि वह अपने मित्र अजय के साथ सोनाबंदी के रास्ते कोल्हुई जा रहे थे। सोनाबंदी स्थित पुलिया के पास लगभग एक दर्जन लोगों ने उन्हें रोक लिया। गोरख सहानी के अनुसार, बिना किसी कारण के उन पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला किया गया। हमलावरों ने उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी इमरान, महफूज नेपाली, अबरार, विशाल और कई अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत: जरवल रोड रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा - Majha Dariyaburd(Nanpara) News
Advertisement