बलरामपुर में तेंदुआ जंगल से निकला, जाल में फंसा:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम ने बढ़ाई गश्त; लोगों से सतर्क रहने की अपील

9
Advertisement

बलरामपुर के जरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मचड़ी गांव के पास सोमवार दोपहर जंगल से निकलकर आए एक तेंदुए ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। तेंदुआ कुछ समय के लिए वन विभाग द्वारा जंगल की सीमा पर लगाई गई सुरक्षा जाली में फंस गया था। ग्रामीणों ने तेंदुए को जंगल की ओर आते देखा और उसकी दहाड़ सुनते ही भयभीत हो गए। उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही जनकपुर रेंजर अमरजीत प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक तेंदुआ जाली से निकलकर वापस जंगल की ओर भाग चुका था। रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से जंगल में तेंदुए की मौजूदगी की चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन सोमवार को पहली बार लोगों ने उसे प्रत्यक्ष देखा। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांववासियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  भनवापुर प्राथमिक विद्यालय में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की पुस्तकें वितरित:समाजसेवी ने 80 बच्चों को निःशुल्क किताबें प्रदान कीं
Advertisement