खुनियांव स्वास्थ्य केंद्र में साप्ताहिक बैठक संपन्न:स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया

8
Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियाँव, सिद्धार्थनगर में सोमवार को प्रभारी अधीक्षक की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी, सुचारु और जनहितकारी बनाना था। इसमें विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी अधीक्षक डॉ. पी.एन. यादव ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, जिसके लिए सभी कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। बैठक में टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत योजना, नियमित स्वास्थ्य जांच और दवाओं की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई। अधिकारियों ने आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, मौसमी बीमारियों से बचाव, साफ-सफाई, पोषण और जन-जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बीपीएम अरविंद त्रिपाठी, सीपीएम महेंद्र कुमार, धीरज श्रीवास्तव, उर्मिला, पन्नालाल मोर, गीता, गीतांजलि, सरिता सहित आशा कार्यकर्ता और सभी एएनएम उपस्थित रहीं। बैठक के अंत में, प्रभारी अधीक्षक ने सभी कर्मियों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने की अपील की। इसका लक्ष्य क्षेत्र की जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
यहां भी पढ़े:  चरदाजमोग में स्वदेशी जागरण मंच ने किया चौपाल का आयोजन: स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन अभियान को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया - Lakhahiya Kalan(Nanpara) News
Advertisement