श्रावस्ती में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह घटना गिलौला थाना क्षेत्र के एकड़गवा गांव में हुई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। मृतक बच्चे की पहचान किशन यादव (लगभग 1 वर्ष 6 माह) पुत्र सहजराम यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भौंसावा निवासी ट्रैक्टर चालक इबरार गांव से गुजर रहा था, तभी लापरवाही के कारण बच्चा उसकी चपेट में आ गया। बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर को घेर लिया और उसमें आग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर गिलौला थाना अध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









































