बहराइच के विकासखंड शिवपुर स्थित खैराधौकल ग्राम पंचायत भवन में सोमवार दोपहर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (VHSNC) का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सात VHSNC समितियों ने भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान, प्रतिभागियों को गांव में स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बच्चों के पोषण पर केंद्रित स्वास्थ्य गतिविधियों और स्वच्छता के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा हुई। समितियों को गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करने हेतु खेल के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को समझाया गया। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट एंड मदर चाइल्ड संस्था तकेडा के जिला परियोजना अधिकारी आदर्श मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्था के अनटाइड फंड का उपयोग स्वच्छता और जागरूकता के लिए करने के तरीके बताए। प्रशिक्षक संदीप कुमार ने सशक्तिकरण, सक्रियता, बीएचएनसी सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ-साथ मासिक बैठकों सहित ग्राम स्वास्थ्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। ब्लॉक मेंटर आनंद कुमार शुक्ला ने अनटाइड फंड की निगरानी, मूल्यांकन, स्वास्थ्य और सामूहिक कार्यवाही संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के समापन पर, सभी समिति सदस्यों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने अपने गांव और समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एएनएम पुष्पा यादव, आंगनबाड़ी शिल्पी देवी, ग्राम पंचायत सदस्य कमलेश कुमार, प्रधान रामनाथ, सुभाष कुमार, सुषमा देवी और आशा कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बहराइच में स्वास्थ्य समिति का प्रशिक्षण संपन्न: सात समितियों ने लिया भाग, स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर – Shivpur(Bahraich) News
बहराइच के विकासखंड शिवपुर स्थित खैराधौकल ग्राम पंचायत भवन में सोमवार दोपहर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (VHSNC) का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सात VHSNC समितियों ने भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान, प्रतिभागियों को गांव में स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बच्चों के पोषण पर केंद्रित स्वास्थ्य गतिविधियों और स्वच्छता के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा हुई। समितियों को गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करने हेतु खेल के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को समझाया गया। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट एंड मदर चाइल्ड संस्था तकेडा के जिला परियोजना अधिकारी आदर्श मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्था के अनटाइड फंड का उपयोग स्वच्छता और जागरूकता के लिए करने के तरीके बताए। प्रशिक्षक संदीप कुमार ने सशक्तिकरण, सक्रियता, बीएचएनसी सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ-साथ मासिक बैठकों सहित ग्राम स्वास्थ्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। ब्लॉक मेंटर आनंद कुमार शुक्ला ने अनटाइड फंड की निगरानी, मूल्यांकन, स्वास्थ्य और सामूहिक कार्यवाही संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के समापन पर, सभी समिति सदस्यों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने अपने गांव और समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एएनएम पुष्पा यादव, आंगनबाड़ी शिल्पी देवी, ग्राम पंचायत सदस्य कमलेश कुमार, प्रधान रामनाथ, सुभाष कुमार, सुषमा देवी और आशा कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































