श्रावस्ती में बिजली चोरी पर विजिलेंस की कार्रवाई:अवैध कनेक्शन से सिंचाई कर रहा किसान गिरफ्तार

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की। सिरसिया थाना क्षेत्र के जमुनी कला दूरदूरपुर गांव में छापेमारी के दौरान एक किसान को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जमुनी कला दूरदूरपुर निवासी माधव राम अपने खेत की सिंचाई के लिए बिना किसी वैध बिजली कनेक्शन के मोटर चला रहा था। विजिलेंस टीम ने मौके पर जांच की, जिसमें अवैध कनेक्शन की पुष्टि हुई। टीम ने तत्काल मोटर बंद कराकर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और आरोपी माधव राम को हिरासत में ले लिया। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी एक कानूनी अपराध है और इससे ईमानदार उपभोक्ताओं को भी नुकसान होता है। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई की खबर से आसपास के इलाकों में बिजली चोरी करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें और समय रहते वैध कनेक्शन प्राप्त करें। विजिलेंस टीम ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

यहां भी पढ़े:  गिलौला का गौहनिया खड़ंजा रोड बदहाल:गड्ढों में तब्दील सड़क बनी हादसों का कारण
Advertisement