ठूठीबारी में सघन चेकिंग अभियान: अपराध नियंत्रण व यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई – Thuthibari(Nichlaul) News

5
Advertisement

जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को ठूठीबारी थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियान के तहत लमुहा चौकी पर उप निरीक्षक राजनरायन सिंह और विक्की शाह ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया और भविष्य में नियमों का पालन करने की अपील की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखना और आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सड़क हादसे में एक की मौत:एक घायल अस्पताल रेफर, कोहरे से हुआ हादसा
Advertisement