नेवलगढ़ में पूर्व प्रधान के घर में अजगर निकला:4 फीट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत

8
Advertisement

नेवलगढ़ ग्राम पंचायत के पुरवा जुगुनभरिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब पूर्व ग्राम प्रधान के मकान में करीब 4 फीट लंबा अजगर देखा गया। अचानक अजगर दिखाई देने से घर के सदस्य और आसपास के ग्रामीण भयभीत हो गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के वन रक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव और मोहम्मद इरफान मौके के लिए रवाना हुए। हालांकि, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया और उसे बोरी में सुरक्षित रूप से बंद कर दिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कुछ समय बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में घबराने की बजाय तुरंत विभाग को सूचना दें और स्वयं जोखिम लेने से बचें। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में युवक घंटाघर चौक पर चढ़ा: कैमरे तोड़े, व्यक्ति को धक्का दिया; फायर ब्रिगेड ने उतारा - Bahraich News
Advertisement