श्रावस्ती में दो बाइक टकराईं:नेशनल हाईवे 730 पर मोहिनीपुर के पास दो घायल

8
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान इकौना कस्बे के लाजपत नगर निवासी मगन बिहारी मिश्रा (58 वर्ष) और उनकी पत्नी रप्पल देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार को यह दंपति पयागपुर की ओर से अपनी बाइक से इकौना स्थित अपने घर लौट रहे थे। मोहिनीपुर के पास पहुंचते ही उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने निजी वाहन से घायलों को इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सुनी जन शिकायतें: अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement