निचलौल में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप: प्रेम प्रसंग बताकर फैलाई गई अफवाह, पुलिस ने बताया मारपीट का मामला – Nichlaul News

5
Advertisement

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बे से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर पहले इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थीं। कहा जा रहा था कि 40 वर्षीय महिला के प्यार में एक नाबालिग युवक बीच सड़क पर उससे लिपटा हुआ है, जिससे क्षेत्र में कौतूहल और आक्रोश का माहौल बन गया। वीडियो में दोनों को सड़क पर आपसी विवाद की स्थिति में देखा गया, जिसे देखकर राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। असामाजिक स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही निचलौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। हालांकि, पुलिस जांच में वायरल वीडियो को लेकर फैल रही चर्चाओं को भ्रामक बताया गया है। निचलौल थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह मामला किसी भी तरह का प्रेम प्रसंग नहीं था, बल्कि महिला और बालक के बीच आपसी विवाद और मारपीट का था। थाना प्रभारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा लड़का मात्र 12 वर्ष का है। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की, जिसके बाद आपसी सुलह-समझौता करा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई है, इसलिए आगे की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी वीडियो या सूचना को बिना पुष्टि के साझा न करें। इस तरह की अफवाहें समाज में भ्रम और तनाव पैदा करती हैं। वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने स्थिति को सामान्य बताते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक ने तुलसीपुर थाने का निरीक्षण किया:व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement