कतर्नियाघाट में अवैध कटान पर बड़ी कार्रवाई: वन विभाग ने नेपाली अभियुक्त को किया गिरफ्तार – Mihinpurwa(Bahraich) News

12
Advertisement

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, बहराइच में सोमवार को अवैध कटान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने कोर जोन में कीमती वृक्षों की अवैध कटाई के आरोप में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शीतकालीन गश्त के दौरान अवैध कटान और वन्यजीव अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। यह कार्रवाई 15 दिसंबर 2025 को मुरैठा रेंज के बीट संख्या-20, कक्ष संख्या-14 (बाघ संरक्षित क्षेत्र) में अवैध कटान की सूचना मिलने के बाद की गई। मौके पर दबिश के दौरान कटाई में इस्तेमाल किया गया एक आरा भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम-1927 की धारा 26 और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम-1972 की धारा 27/51(1C), 29/51(1C) के तहत वन अपराध संख्या 19/2025-26 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नेपाल के जिला बर्दिया, थाना गुलरिया, टेपरी वार्ड-9 निवासी प्रेम यादव पुत्र तीरथराम यादव के रूप में हुई है। उसे 15 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में वन दरोगा राम कुमार, वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह, न्यूनतम वेतनकर्मी सिराज और राम मिलन सहित एसएसबी के जवान शामिल थे। वन विभाग ने बताया है कि टाइगर रिजर्व और वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी सख्ती से जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  महिला और पति को लाठी-डंडों से पीटा: बृजमनगंज में दो पट्टीदारों के खिलाफ केस दर्ज - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement