सिद्धार्थनगर के निजी क्लीनिक में डिलीवरी:वायरल वीडियो में परिजनों को गुमराह करने की कोशिश

7
Advertisement

बर्डपुर क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में डिलीवरी के दौरान कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक महिला को गुमराह करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में महिला पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि वह स्वीकार करे कि मरीज की डिलीवरी निजी अस्पताल में नहीं, बल्कि घर पर हुई थी और सरकारी अस्पताल में केवल टांके लगाए गए थे। उसे चेतावनी दी जाती है कि ऐसा न करने पर उसे परेशानी झेलनी पड़ सकती है। दैनिक भास्कर की पड़ताल में पीड़ित आशीष, निवासी ग्राम पंचायत बजहां ने बताया कि 10 नवंबर 2025 को वह अपनी गर्भवती पत्नी को एम्बुलेंस से बर्डपुर सरकारी अस्पताल ले गए थे। वहां से एक आशा कार्यकर्ता उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गई, जहां डिलीवरी के दौरान गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। घर लौटने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल ले गए। जांच में नस कटने जैसी गंभीर समस्या का पता चला। महंगे इलाज के कारण उन्हें गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ा। आशीष का आरोप है कि बर्डपुर में श्री साईं क्लिनिक फार्मा का संचालन करने वाले डॉक्टर अमन के यहां ही डिलीवरी हुई थी। बाद में डॉक्टर अमन उन्हें गोरखपुर लेकर गए और रास्ते में परिजनों को यह सिखाने लगे कि डिलीवरी घर पर बताई जाए। इसी दौरान परिजनों ने संदेह के चलते वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। आरोप है कि गोरखपुर छोड़ने के बाद डॉक्टर अमन इलाज का खर्च उठाने से मुकर गए। डॉक्टर अमन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके यहां डिलीवरी सामान्य थी और घर जाने पर जिम्मेदारी उनकी नहीं है। उन्होंने खबर प्रकाशित न करने की इच्छा भी जताई। उधर, बर्डपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुबोध चंद्रा ने बताया कि साईं फार्मा क्लिनिक के पास वैध लाइसेंस है। हालांकि, यदि पीड़ित पक्ष लिखित शिकायत देता है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोष पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  परतावल में बाइक सवारों ने कार सवारों को पीटा: पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, केस दर्ज - Partawal(Maharajganj) News
Advertisement