महराजगंज: सोनौली में अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में पटाखा बरामद

7
Advertisement

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कस्बे में प्रशासन ने आज बुधवार दोपहर अवैध पटाखों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार और पुलिस क्षेत्र अधिकारी अंकुर गौतम के नेतृत्व में हुई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए।

एसडीएम को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ दुकानदार अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद, पुलिस और नगर पंचायत के अधिकारियों की टीम ने एसएसबी रोड स्थित एक कटरे में छापा मारा, जहां से पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त किया गया।

इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है। एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि अवैध भंडारण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: फरेंदा में चोरों के हौसले बुलंद, महिला को बंधक बनाकर नगदी-जेवर लूटा
Advertisement