बलरामपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जनपद में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना गैण्डास बुजुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, 07 बोरों में भरी भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय कसौधन पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम महुवा बाजार, थाना गैण्डास बुजुर्ग, बलरामपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 98/2025 धारा 288 बीएनएस और 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।