बस्ती जिले के रुधौली स्थित प्रेक्सिस विद्यापीठ में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एआर अंसारी एनएलसी भी उपस्थित रहे। डीआईजी संजीव त्यागी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

प्रदर्शनी के दौरान, प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रेक्सिस विद्यापीठ के छात्रों को सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा तीन के साजेब खान, कक्षा नौ के हिमांशु कन्नौजिया, कक्षा आठ के अमर मणि पाण्डेय और कक्षा सात के वेदांत शर्मा शामिल थे। डीआईजी ने इन छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने ‘बेसिक फंडामेंटल शीट’ का भी विमोचन किया। यह शीट विद्यार्थियों में हर विषय की आधारभूत जानकारियों को समाहित करेगी, जिससे उनकी समझ मजबूत होगी।

विद्यालय के निदेशक सुशांत पांडे ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे, संरक्षक परशुराम पांडे, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, जनार्दन मिश्रा, अमरीश सिंह, राजेंद्र मोदनवाल, राजकुमार तिवारी, विनोद द्विवेदी और मानवेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
