रूधौली थाना परिसर में डीआईजी संजीव त्यागी ने मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर इन केंद्रों का शुभारंभ किया, जिनका उद्देश्य महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों से निपटना है।

इस अवसर पर डीआईजी त्यागी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रीय जनता, पुलिसकर्मियों और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने पुलिस महानिरीक्षक का स्वागत किया।
साइबर योद्धा के रूप में राजकुमार पाण्डेय, विजय तिवारी और सूजीत सोनी को सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत नीलम गौड़, आरती गुप्ता, अर्चना पांडे और निशा कसौधन को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में प्रेसिक्स विद्यापीठ के निदेशक सुशांत पांडे, डीआईसी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा, संतोष पाण्डेय, सुनील शुक्ला, सभासद प्रतीक सिंह, पूर्व प्रधान निसार अहमद, पिंटू सिंह, गिरिजाशंकर गौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों में हनुमानगंज चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह, विशुनपुरवावा चौकी प्रभारी जयविंद, एसआई शिवकुमार यादव और एसआई अनिल कुमार भी मौजूद थे।